शराबी ने अभय कमांड पर परिजनों के बंधक बनाने की फ़र्जी सुचना दे, कराई पुलिस की परेड़
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- एक शराबी ने अभय कमांड सेन्टर पर सोमवार रात्रि को परिजनों द्वारा घर में बंधक मनाने की झूठी सूचना देकर बड़लियास थाना पुलिस पुलिस की परेड करा दी | दिवान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अभय कमांड सेन्टर से सूचना मिली कि सुठेपा गांव में राजकुमार पिता मोहन बलाई उम्र 34 वर्ष को परिजनों ने कमरे में बंधक बनाकर रखा हुआ है, इस पर पुलिस सुठेपा गांव पहुंची, तो वह शराबी ने कमरा नही खोल रहा | इस पर पुलिस के जवान पुलिस वाहन पर चढ़कर घर में घुसे, और शराबी युवक से पूछताछ की व परिजनों के द्वारा पुंछने पर मारने मरने की धमकियां देना लगा | शराबी युवक ने शराब के नशे में झूठी सूचना देकर पुलिस की परेड़़ करवा दिया | परिजनों ने बताया कि युवक महाराष्ट्र से आया हुआ था | पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें