जयपुर के जोबनेर में तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस, चूरू-फतेहपुर-सीकर और माउंटआबू में जमी बर्फ

 


पूरा राजस्थान भीषण सर्दी की चपेट में है। प्रदेश में शीतलहर चलने के कारण ठिठुरन और हवा में गलन का अहसास हो रहा है। जयपुर जिले के जोबनेर, चूरू, सीकर के फतेहपुर और माउंटआबू में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है।

राजस्थान की चार जगहों पर पाला पड़ गया है। जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इलाके में पानी वाली जगहों पर बर्फ जम गई है। खेतों में भी पाला पड़ गया है, खुले में निकलने पर लोगों के हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगे हैं।


जोबनेर में सर्दी ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जोबनेर स्थित कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैधशाला के मुताबिक, न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री दर्ज किया गया। जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। पिछले 25 साल में दूसरी बार यहां सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। इससे पहले दिसंबर 2021 में न्यूनतम तापमान माइनस पांच डिग्री दर्ज हुआ था। तापमान में भारी गिरावट के चलते जनजीवन प्रभावित है। लोग जगह-जगह स्थानों पर अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। अल सुबह खेतों में फसलों और पेड़ों पर ओस की बूंदें जमी हुई दिखाई दीं। खुले इलाकों और पानी के पॉन्ड में बर्फ जम गई। खेतों सिंचाई के लिए लगे पाइपों में भी पानी जम गया। एक दिन पहले जोबनेर में तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

फतेहपुर चूरू और माउंटआबू में लगातार तीन दिन से माइनस में तापमान...
प्रदेश में गलन भरी सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चूरू, फतेहपुर और माउंटआबू में लगातार तीसरे दिन टेम्परेचर माइनस छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। फतेहपुर में माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस और चूरू में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड हुआ है। माउंटआबू में भी माइनस दो डिग्री से नीचे टेम्परेचर चल रहा है। इन सभी शहरों में खेतों में पाला पड़ा है।

कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड...
कोटा में अधिकतम तापमान 7.5 डिग्री गिरकर 15.4 डिग्री सेल्सियस रह गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी 6.3 डिग्री लुढ़ककर 4.5 डिग्री सेल्सियस रह गया। यह इस सीजन में कोटा में दिन और रात का सबसे कम तापमान रहा।

राजस्थान के शहरों में तापमान में बड़ी गिरावट...

 

  • कोटा में 7.5 डिग्री
  • टोंक के वनस्थली में 6.7 डिग्री
  • झुंझुनूं के पिलानी में 5.4 डिग्री
  • भीलवाड़ा में 5.4 डिग्री
  • उदयपुर के डबोक में पांच डिग्री
  • सीकर में -1.5 डिग्री 
  • श्रीगंगानगर में 4.4 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़ में 4.4 डिग्री
  • अजमेर में 4.2 डिग्री
  • जोधपुर में 3.5 डिग्री
  • बीकानेर में 2.3 डिग्री
  • अलवर में 2.4 डिग्री
  • जयपुर में 1.5 डिग्री

घना कोहरा छाया, शीतलहर जारी...
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, कोटा में घना कोहरा छाया हुआ है। प्रदेशभर में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक छह जनवरी तक तेज शीतलहर जारी रहेगी।


सात जनवरी से सर्दी से हल्की राहत के संकेत...
मौसम विभाग के मुताबिक, एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस दो दिन बाद एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से सात जनवरी से 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने लगेगा। पहाड़ी इलाकों से आ रही उत्तरी हवाएं रुकने पर ही सर्दी से राहत मिल सकेगी।

साल 2017 के बाद जयपुर में जनवरी की सबसे ठंडी रात...
राजधानी जयपुर में साल 2017 के बाद जनवरी में सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। सुबह जयपुर में कोहरा छाया रहा। इससे पहले जयपुर में 11 जनवरी 2017 को रात का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत