कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों को सौंपे बजट के लिए प्रस्ताव

 


भीलवाड़ा। सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल डांगी ने शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विभिन्न मंत्रियों से मिलकर उन्हें राजस्थान के आगामी बजट को लेकर भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के निराकरण से जुड़े प्रस्ताव सौंपे। डांगी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भीलवाड़ा शहर में ओवरफ्लाई व ओवरब्रिज निर्माण करने, नवविकसित कॉलोनियों में चंबल का पानी पहुंचाने, उपनगर पुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने, भीलवाड़ा शहर के जर्जर हो रहे राजकीय विद्यालयों के भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव सौंप उन्हें आगामी बजट में शामिल करने का आग्रह किया। डांगी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के साथ नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जल संसाधन मंत्री व भीलवाड़ा जिला प्रभारी महेश जोशी, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा एवं शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान से मिलकर उन्हें उनके विभागों से ्जुड़े प्रस्ताव सौंप क्रियान्वयन कराने का आग्रह किया। प्रस्ताव सौंपते समय उनके साथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान भंवरलाल गर्ग, डीएमटी फंड के सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज,सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी, प्रवक्ता कुंदन शर्मा आदि भी मौजूद थे। 

 ओवरफ्लाई व ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव करें बजट में शामिल 

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डांगी ने मुख्यमंत्री व नगरीय विकास मंत्री को सौंपे प्रस्ताव में बताया कि भीलवाड़ा शहर के मध्य रेलवे फाटक दिन में अधिकतर समय बंद रहने ओर अंडरब्रिज में पानी भरा रहने से जाम की समस्या गहरी हो गई है। रामधाम से सर्किट हाउस तक चार चौराहों पर जाम लगा रहता है। इस समस्या से निजात के लिए नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा प्रस्तावित योजना को बजट में शामिल करने का आग्रह किया। इसके तहत रामधाम से सर्किट हाउस तक 60 करोड़ की लागत से डेढ किलोमीटर एलीवेटर ओवरफ्लाई निर्माण प्रस्तावित है। इसी तरह साबुन मार्ग से कुंभा सर्किल तक 50 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति देने का आग्रह किया। इन दोनों कार्यो की डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव को न्यास बोर्ड मंजूरी दे चुका है। उन्होंने इन दोनों कार्यो के लिए न्यास की 110 करोड़ की योजना को बजट में मंजूरी देने का आग्रह किया।  

 नवविकसित कॉलोनियों में चंबल का पानी पहुंचाने के लिए 131 करोड़ का प्रस्ताव 

भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल डांगी ने मुख्यमंत्री गहलोत के साथ जल संसाधन मंत्री महेश जोशी से भीलवाड़ा शहर के बकाया क्षेत्रों में चंबल परियोजना के माध्यम से पेयजल पहुंचाने के लिए 131 करोड़ 53 लाख रूपए लागत की जलदाय विभाग की योजना अमृत-2 के तहत स्वीकृत कर बजट में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि चंबल परियोजना स्वीकृति के बाद शहर की आबादी करीब डेढ़ गुना बढ़ चुकी है। भीलवाड़ा शहर के चारों तरफ कई कॉलोनियां विकसित हो गई जिनमें करीब डेढ़ लाख लोग निवास कर रहे है लेकिन उन्हें चंबल परियोजना से पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए जलदाय विभाग ने अमृत-2 के तहत 131 करोड़ 53 लाख का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे बजट में शामिल कर इन कॉलोनियों में निवास करने वाले शहरवासियों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया। 

 उपनगर पुर के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र को किया जाए क्रमोन्नत 

कांग्रेस नेता अनिल डांगी ने चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा से उपनगर पुर में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव भी राजस्थान के आगामी बजट में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुर क्षेत्र में करीब 50 हजार आबादी निवास कर रही है। भीलवाड़ा से पुर की दूरी लगभग 16 किलोमीटर होेने एवं पुर में उचित चिकित्सा सुविधा नहीं होने से उपनगर पुर एवं आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को चिकित्सा हेतु भीलवाड़ा आना पड़ता है। इस प्रस्ताव को बजट में शामिल किया जाता है तो पुर व आसपास के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपनगर पुर में ही उपलब्ध हो सकेगी। 

 स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ के प्रस्ताव 

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान से मिलकर भीलवाड़ा शहर के क्षतिग्रस्त व जर्जर हो रहे राजकीय विद्यालयों के भवनों के जीर्णाद्धार व मरम्मत के लिए 18 करोड़ पचास लाख रूपए के प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल करने के लिए सौंपे। उन्होंने स्कूलों में रंगरोगन कराने एवं कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के लिए भी प्रस्ताव शिक्षा राज्यमंत्री को सौंपे।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा