देरी से पहुंचने पर अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, कोटा में परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा

 

कोटा में सर्दी का सितम परीक्षा पर दिखाई दे रहा है। कोहरे और सर्दी के कारण सेंटर पर लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा नहीं देने दिया गया। अभ्यर्थियों के हंगामा करने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।

आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कोटा शहर के स्वामी विवेकानंद नगर परीक्षा केंद्र पर हंगामा किया। परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के चलते लगभग 100 से अधिक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस के सामने काफी देर तक गिड़गिड़ाने के बाद भी जब केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया तो अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।


यूपी और राजस्थान के अन्य शहरों से परीक्षा सेंटर पर देर पहुंचे अभ्यर्थियों को मनमसोस कर वापस लौटना पड़ा। सर्दी और दूरी के चलते समय पर नहीं पहुंचे सके बाहर से आए परीक्षार्थी जाड़े के सितम ने कई परीक्षार्थियों के सपने चकनाचूर कर दिए।



बता दें कि सर्दी ने हाड़ौती सहित पूरे राजस्थान पर सितम ढा रखा है। इस सर्दी के कारण ही कई जिलों में जिला कलेक्टरों ने शीतकालीन अवकाश को 14 तक बढ़ा दिया है। दो दर्जन से ज्यादा जिलों का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री से नीचे आ गया है। ऐसे में बाहर से आए अभ्यर्थी केंद्रों पर नहीं पहुंच सके। सुबह की पारी में आयोजित परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रखा गया है। इस परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा केंद्र पर समय से 1 घंटा पूर्व पहुंचने की अनिवार्यता रखी गई है। जिसके चलते अभ्यर्थियों को अल सुबह 8 बजे ही केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी थी लेकिन कुछ अभ्यर्थी एक या दो मिनट लेट होने पर भी उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

केंद्र में प्रवेश नहीं देने के चलते परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाइश करने के बावजूद नहीं मानने पर केंद्र पर मौजूद पुलिस के जवानों ने बल पूर्वक उन्हें मौके से खदेड़ा गया।

2 दिन में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे कोटा में परीक्षा
कोटा शहर में आयोजित हो रही CET परीक्षा में शहर 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 22719 परीक्षार्थियों ने नामांकन करवाया है। सीईटी परीक्षा के माध्यम से कई भर्तियों के लिए योग्यता निर्धारित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से ही अभ्यर्थी दूसरी अन्य भर्तियों की परीक्षा में बैठने की योग्यता हासिल करेंगे।

सीईटी में 12वीं स्तर और स्नातक स्तर के आधार पर परीक्षा हो रही है। शनिवार को होने जा रही परीक्षा का स्तर स्नातक के आधार पर है। दो दिन आयोजित किए जा रहे परीक्षा में लगभग 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आरएसएसएमबी की ओर से आयोजित परीक्षा को निर्विरोध रूप से संपन्न करवाए जाने के लिए माकूल बंदोबस्त किए गए हैं। हर भर्ती परीक्षा में सामने आने वाली पेपर लीक की गंभीर समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा