कोहरे के चलते बढ़ी सर्दी ,दिन में अलाव का सहारा
गेंदलिया (एस शर्मा ) । क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी कोहरे के प्रभाव जा रहा जिससे गांवों में कोहरे ने आगोश में ले रखा है ,ग्रामीण रज़ाई में लिपटे नजर आए , सर्दी का सितम जारी होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे है । बुधवार को कोहरे की बरसात के चलते ग्रामीणों को पैदल चलना भी दुर्लभ हो रहा है शीत लहर से एकाएक सर्दी बढ़ गयी । दिन में भी लोग सर्दी से बचने के लिए अलावा का सहारा लेते नजर आये । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें