भीलवाडा में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी.,शहर से लेकर गांव तक ठिठुर रहे है लोग दिन भी गलन भरी सर्दी


भीलवाड़ा (हलचल )भीलवाड़ा में गुरुवार को सर्दी के सितम के साथ ही कोहरे का कहर 10:बजे बाद भी बना रहा ,लोग कपकपी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे रहे कई जगह अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचते नजर आए भीलवाड़ा में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोहरे और सर्द हवाओं के कारण शहर से लेकर गांव तक  दिन भी गलन भरी सर्दी से लोग ठिठुर रहे है।

भीलवाड़ा में 1 जनवरी से पड़ रही सर्दी लगातार बढ़ती ही जा रही है गुरुवार सुबह से दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए और 10:00 बजे तक कोहरा बना हुआ था सर्दी से बचाव के लिए लोग देर तक रजाइया में दुबके रहे वहीं सड़कों और घरों में लोग अलाव जलाकर भी सर्दी से राहत राहत पाते हुए नजर आए।
सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे आया तापमान...
राज्य में रात के तापमान के अलावा दिन के तापमान भी अभी सामान्य से नीचे दर्ज हो रहे हैं। कोटा और चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान यहां के सामान्य तापमान से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुए। वहीं गंगानगर, सीकर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में भी कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहे। हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे ठंडा दिन रहा।

तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी...
मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी पांच शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें झुझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। जबकि नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत