भीलवाडा में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी.,शहर से लेकर गांव तक ठिठुर रहे है लोग दिन भी गलन भरी सर्दी


भीलवाड़ा (हलचल )भीलवाड़ा में गुरुवार को सर्दी के सितम के साथ ही कोहरे का कहर 10:बजे बाद भी बना रहा ,लोग कपकपी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे रहे कई जगह अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचते नजर आए भीलवाड़ा में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोहरे और सर्द हवाओं के कारण शहर से लेकर गांव तक  दिन भी गलन भरी सर्दी से लोग ठिठुर रहे है।

भीलवाड़ा में 1 जनवरी से पड़ रही सर्दी लगातार बढ़ती ही जा रही है गुरुवार सुबह से दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए और 10:00 बजे तक कोहरा बना हुआ था सर्दी से बचाव के लिए लोग देर तक रजाइया में दुबके रहे वहीं सड़कों और घरों में लोग अलाव जलाकर भी सर्दी से राहत राहत पाते हुए नजर आए।
सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे आया तापमान...
राज्य में रात के तापमान के अलावा दिन के तापमान भी अभी सामान्य से नीचे दर्ज हो रहे हैं। कोटा और चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान यहां के सामान्य तापमान से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुए। वहीं गंगानगर, सीकर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में भी कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहे। हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे ठंडा दिन रहा।

तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी...
मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी पांच शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें झुझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। जबकि नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार