भीलवाडा में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी.,शहर से लेकर गांव तक ठिठुर रहे है लोग दिन भी गलन भरी सर्दी
भीलवाड़ा (हलचल )भीलवाड़ा में गुरुवार को सर्दी के सितम के साथ ही कोहरे का कहर 10:बजे बाद भी बना रहा ,लोग कपकपी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे रहे कई जगह अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचते नजर आए भीलवाड़ा में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोहरे और सर्द हवाओं के कारण शहर से लेकर गांव तक दिन भी गलन भरी सर्दी से लोग ठिठुर रहे है। भीलवाड़ा में 1 जनवरी से पड़ रही सर्दी लगातार बढ़ती ही जा रही है गुरुवार सुबह से दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए और 10:00 बजे तक कोहरा बना हुआ था सर्दी से बचाव के लिए लोग देर तक रजाइया में दुबके रहे वहीं सड़कों और घरों में लोग अलाव जलाकर भी सर्दी से राहत राहत पाते हुए नजर आए।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें