यूआईटी दो फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड और दो नई कॉलोनिया विकसित करेगी सड़कों का भी होगा सौंदर्य करण, पत्रकारों को भी मिलेंगे भूखंड, हलचल की खबर पर लगी मोहर
भीलवाड़ा( विजय गढ़वाल) नगर विकास न्यास ने बुधवार को बोर्ड बैठक में भीलवाड़ा में दो नई कॉलोनियां विकसित करने इनमें पत्रकारों के लिये 20 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए हैं, यातायात को सुगम करने के लिए दो फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनाने के साथ ही कोठारी रिवर फ्रंट विकसित करने जनहित के कार्य करने का का फैसला लिया है, भीलवाड़ा हलचल ने 1 जनवरी को न्यास द्वारा यह तोहफे देने का समाचार प्रकाशित किया था जिस पर आज न्यास ने मोहर लगाई है। कुवाड़ा और गोविंदपुरा में दो नई कॉलोनियों के प्रस्ताव फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड रिवर फ्रंट के प्रस्ताव भी डीपीआर बनेगी मोदी ने बताया कि वर्तमान में चित्तौड़ रोड़ (प्रगति पथ) रामधाम चौराहे से सर्किट हाउस तक यातायात के अत्याधिक दबाव एवं वाहनों के आवागमन में रोड़ पर कई बार जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस रोड पर 2 किलोमीटर लंबाई की एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाने के लिए डीपीआर बनाए जाने के लिए 30 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। खबर पर लगी मुहर नगर विकास न्यास द्वारा नए साल का तोहफा देने को लेकर भीलवाड़ा हलचल ने समाचार प्रकाशित किया था । जिसमे फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड पत्रकार कॉलोनी के फैसले इस ट्रस्ट बैठक में होने की संभावना जताते हुए 1 जनवरी को समाचार प्रकाशित किया था आज इस खबर पर मोहर लगी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें