यूआईटी दो फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड और दो नई कॉलोनिया विकसित करेगी सड़कों का भी होगा सौंदर्य करण, पत्रकारों को भी मिलेंगे भूखंड, हलचल की खबर पर लगी मोहर

 


  भीलवाड़ा( विजय गढ़वाल) नगर विकास न्यास ने बुधवार को बोर्ड बैठक में भीलवाड़ा में दो नई कॉलोनियां विकसित करने इनमें पत्रकारों के लिये 20 प्रतिशत भूखंड आरक्षित किए हैं, यातायात को सुगम करने के लिए दो फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनाने के साथ ही कोठारी रिवर फ्रंट विकसित करने जनहित के कार्य करने का का फैसला लिया है, भीलवाड़ा हलचल ने 1 जनवरी को न्यास द्वारा यह तोहफे देने का समाचार प्रकाशित किया था जिस पर आज न्यास ने मोहर लगाई है।

कुवाड़ा और गोविंदपुरा में दो नई कॉलोनियों के प्रस्ताव
नगर विकास न्यास की ट्रस्ट बैठक बुधवार को न्यास चेयरमैन व जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में हुई। कलक्टर मोदी ने हलचल को बताया कि कोठारी नदी के दूसरी ओर राजस्व ग्राम गोविंदपुरा (पालड़ी) में जनसामान्य के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित करने का प्रस्ताव लिया गया। इसमें 20 प्रतिशत भूखंड पत्रकारों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसी तरह कुवाड़ा के निकट भी एक अन्य कॉलोनी विकसित की जाएगी ।

फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड रिवर फ्रंट के प्रस्ताव भी डीपीआर बनेगी

मोदी ने बताया कि वर्तमान में चित्तौड़ रोड़ (प्रगति पथ) रामधाम चौराहे से सर्किट हाउस तक यातायात के अत्याधिक दबाव एवं वाहनों के आवागमन में रोड़ पर कई बार जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस रोड पर 2 किलोमीटर लंबाई की एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाने के लिए डीपीआर बनाए जाने के लिए 30 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
कोठारी नदी के किनारे का सौंदर्यीकरण करने के लिए रिंग रोड़ के समानान्तर जोधडास चौराहे पर निर्माणाधीन हाईलेवल ब्रिज से आरजिया कोटा बाईपास तक करीब 9.50 किलोमीटर लम्बाई में रिवर फ्रंट कार्य के लिए 50 लाख रुपए की डीपीआर तैयार करवाने की स्वीकृति दी गई।
डांगी फैक्ट्री से साबुन मार्ग तक आरओबी निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। राम धाम के पास फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव है
प्रवेश मार्गो का होगा सौन्दर्यकरण
शहर में आने वाली समस्त प्रमुख सड़कों के सौंदरीकरण किया जाएगा। इनमें कुछ सड़कों पर कोटा की तर्ज पर तिरंगा लाइट लगाई जाएगी।
कम्युनिटी टॉयलेट बनेंगे
माधिवाल ने बताया कि शहर में जहां कम्युनिटी टॉयलेट हॉल की जरूरत है, वहां टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। न्यास की योजना क्षेत्र के विकास सहित विभिन्न निर्णय लिए गए।
कांग्रेस कार्यालय भवन
कांग्रेस कार्यालय के लिए नारायणी माता सर्कल के पास जमीन का आवंटन के प्रस्ताव को सरकार को भेजने का निर्णय किया।
मसाला चौपाटी बनेगी
जयपुर की तर्ज पर आरसी व्यास कॉलोनी के सेक्टर 5 में मसाला चौपाटी विकसित की जाएगी।
मुआवजा देने का फैसला
हाईलेवल ब्रिज निर्माण में खातेदारों की आ रही जमीन का मुआवजा देने का भी निर्णय किया। गांधीवाटिका की दर की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।
पुर का मामला टला, कल फिर होगी बैठक
पुर में मकानों व मंदिर में आ रही दरारों के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल, सीनियर टाउन प्लानर अजमेर, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सुनीत गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रेमराज मीणा, डीटीपी खेमसिंह मौजूद रहे।

खबर पर लगी मुहर

नगर विकास न्यास द्वारा नए साल का तोहफा देने को लेकर भीलवाड़ा हलचल ने समाचार प्रकाशित किया था । जिसमे फ्लाईओवर एलिवेटेड रोड पत्रकार कॉलोनी के फैसले इस ट्रस्ट बैठक में होने  की संभावना जताते हुए 1 जनवरी को समाचार प्रकाशित किया था आज इस खबर पर मोहर लगी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार