बढ़ी ठिठुरन, भीलवाडा सहित कई इलाकों में छाया कोहरा
भीलवाड़ा (विजय हलचल) । भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में 2 वर्ष के साथ ही शुरू हुई कड़ाके की ठंड का दौर बना हुआ है वही मंगलवार तड़के कोहरा छाया रहा लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव ताप से नजर आए। भीलवाडा में पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ गई है। अगले तीन-चार दिनों तक सुबह के समय कोहरा छाया रहा। सर्दी का सितम लोगों के लिए दुखदाई साबित हो रहा है बेसहारा और सड़क किनारे रहने वाले लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते वही लोग घरों में हीटर सिगड़ी का उपयोग कर रहे हैं सुबह जल्दी काम पर जाने वाले लोग पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखे। सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह से सर्दी के इस सीजन का घना कोहरा छाया रहा, कोहरे के साथ सर्द हवाएं भी चल रही | सर्दी से बचने के लिए ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे, घने कोहरे के चलते हाईवे पर वाहन चालक हैंड लाईट चलाकर गुजरते हुए दिखाई दिए | कोहरे से महज कुछ दुरी भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही | हाईवे किनारे होटलों पर जगह जगह वाहन चालक अलाव का तापते नजर आएं | घने कोहरे से पेड़ पौधे के नीचे पानी की बुंदे टपक रही | दोपहर तक भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। गेंदलिया । गेंदलिया क्षेत्र के भाकलिया ,अमरतिया, खरेड, पितास सोलंकियों का खेड़ा ,कांदा, दांथल, पीपली आमा, सुठेपा सहित गांवों में कोहरे ने आगोश में ले लिया ,ग्रामीण रज़ाई में लिपटे नजर आए , सर्दी का सितम,अलसुबह पांच बजे से छाया घना कोहरा,जनजीवन प्रभावितहो रहा है सड़क पर वाहन चालक हैडलाइट का प्रयोग कर धीमी रफ्तार से गंतव्य स्थान पर पहुच है रहे है एकाएक सर्दी बढ़ गयी हर । ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे है ।कोहरे से टीन शेड,पेड़पौधो से पानी टपकने लगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें