कब होगी नगर परिषद की बोर्ड बैठक पार्षदो को मिलता है आश्वासन ,जल्द होगी बोर्ड बैठक
भीलवाडा (हलचल)। नगर परिषद शहर के विकास में भूमिका नीभाति लेकिन पिछले दो साल से परिषद की मात्र दो बोर्ड बैठके हुई है। जिससे पार्षद विकास के बारे मे न तो कोई चर्चा कर पाए है और न ही उनकी कोई सुनने वाला है। ऐसे में बार-बार पार्षद सभापति से बोर्ड बैठक बुलाने का आग्रह करते है। तो हर बार उन्हे यही आश्वासन मिलता है कि अगले 15 दिनो में बैठक बुलालेंगे इसके चलते पार्षदो में भी नारजगी बढ रही है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें