सरेरी के पास दो ट्रकों में भिड़ंत तीन घायल
भीलवाड़ा( हलचल) अजमेर मार्ग पर सरेरी के पास शनिवार को दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में 3 व्यक्ति घायल हो गए। रायला पुलिस सूत्रों के अनुसार सरेरी के पास दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में अलवर जिले के बावला निवासी सद्दाम मेव तथा दूसरे ट्रक के चालक उदयपुर जिले के भटेवर निवासी किशन रावत व गोविंद कीर घायल हो गए तीनों को उपचार के लिए यहां महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें