शाहपुरा पंचायत समिति के एएओ को पीटा, प्रधान पति व ठेकेदार सहित तीन पर आरोप

 


भीलवाड़ा । शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान पति धर्मराज चाडा एवं ठेकेदार सहित तीन लोगों पर शराब के नशे में पंचायत समिति के सहायक लेखा अधिकारी (प्रथम) मुकेश कुमार पंचोली को गलत टेंडरों पर हस्ताक्षर करने से मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में एएओ ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। एफआईआर में सहायक लेखाधिकारी मुकेश कुमार पंचोली ने बताया कि 4 जनवरी 202& को सायं 5.35 बजे प्रधान पति धर्मराज चाडा, ठेकेदार कैलाश जाट और उसका एक अज्ञात साथी पंचायत समिति शाहपुरा के कार्यालय में आये और नई राज्‍यास के टेंडरों पर गलत साइन करवाने के लिए दबाव बनाने लगे। वह नहीं माने तो प्रधान कक्ष में ले जाकर उनके साथ मारपीट और हाथापाई की। वह जान बचाकर गेट खोलकर पंचायत समिति भवन के बाहर आये तो वहां पर भी मारपीट और गाली गलौच की जिसका वीडियो भी बना हुआ है। रिपोर्ट में एएओ ने बताया कि प्रधान पति ने पूरी पंचायत समिति को हाईजेक कर रखा है और अनावश्यक मंथली मांगी जाती है। उनके द्वारा उपखंड अधिकारी को ग्राम पंचायत फूलियाखुर्द के बिलों के समायोजन के लिए निवेदन किया और 30 दिस्बर 2022 को नोटशीट तैयार कर समायोजन आदेश तैयार कर उपखंड कार्यालय गए लेकिन उपखंड अधिकारी मौके पर नहीं थे। उन्हें एसडीएम मैडम की एसएसओ आईडी भुगतान हेतु ई-पंचायत पोर्टल पर जुड़वानी थी। उसका लेटर भी एसडीएम मैडम को दे दिया परन्तु हस्ताक्षर नहीं हुए।

31 दिसम्‍बर 2022 और 1 जनवरी, 2023 को राजकीय अवकाश था इस दरमियान उनकी बात विकास अधिकारी अमित जैन से हुई उन्होंने कहा कि वह 5 या 6 तारीख को ज्‍वाइन करेंगे। यह बात उनके द्वारा फूलियाखुर्द सरपंच को बता दी थी कि एसडीएम मैडम ने साइन के लिए मना कर दिया है और उनकी आईडी भी मेप नहीं हुई है। आपका भुगतान वीडीओ के ज्‍वाइन करने के बाद कर देंगे। परन्तु धर्मराज चाडा उक्त भुगतान और नवीन स्वीकृतियां एसडीएम मैडम से ही करवाना चाहता था। परन्तु एसडीएम ने मना कर दिया। इसे लेकर 4 जनवरी को शाम 4.57 बजे धर्मराज चाडा ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि उक्त भुगतान करवा दे। मैंने पूरी बात उनको बता दी परन्तु वह मुझसे नई राज्‍यास के टेंडरों पर हस्ताक्षर करवाना चाहता था इसलिए Žब्‍लैकमेल करने के लिए पैसे मांगने की बात करने लग गया और इसके बाद धर्मराज चाडा, ठेकेदार सहित तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की व राजकार्य में बाधा पहुंचाई। एएओ पंचौली ने रिपोर्ट में बताया कि धर्मराज चाड़ा राजनीतिक पहुंच रखता है इसलिए उसे जानमाल का खतरा है। भविष्य में उनके साथ अप्रिय घटना या हादसा होता है तो धर्मराज चाडा को उत्‍तरदायी माना जावे। पुलिस ने पंचौली की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सौराज सिंह कर रहे है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना