ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रक ड्राईवरों पर उत्पात मचाने व शातिभंग करने का आरोप, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा । शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के कुछ ट्रक ड्राईवरों पर उत्पात मचाने व शातिभंग करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जोधा मण्डल का खेडा, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी रामेश्वर जाट की अगुवाई में क्षेत्र के कई लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया की जोधा मण्डल का खेडा, ट्रांसपोर्ट नगर में लोग परिवार सहित निवास करते, लेकिन आये दिन कुछ ट्रक ड्राईवर अपने वाहनों को हमारे घरों के बाहर खड़ा करके वहां पर शराब पीकर देर रात्रि तक उत्पात मचाते है एवं हमारे घर की बहू बेटियां घर से निकलती है, तो उन पर अश्लील फब्तियां कसते हैं एवं उन पर बुरी नजर रखते हैं, जिससे उनका घर से निकलना भी दुर्भर हो गया है. इतना ही नहीं उक्त ट्रक ड्राईवर कॉलोनी में विचरण करने वाली गायों के साथ भी दुष्कृत्य करते है तथा ट्रकों की आवाजाही से काफी धूल मिट्टी उडती है, जिससे कालोनी वासियों को सांस लेने भी काफी परेशानी होती है एवं उन्हें कई श्वांस सम्बन्धी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। हमारे द्वारा हमारी परेशानियों की शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर के पदाधिकारियों को भी की गयी, लेकिन उन्होंने भी हमें किसी प्रकार की राहत प्रदान करने से स्पष्टतया इन्कार कर दिया, जिससे उक्त ट्रक ड्राईवरों के हौसले बुलन्द हो गये है, जिससे हमारी पूरी कॉलोनी, आतंकित है। उन्होंने ज्ञापन देकर शीघ्र से शीघ्र कॉलानीवासियों को ट्रक ड्राईवरो के आतंक से राहत प्रदान कराने की मांग की है। दो घंटे करेंगे कार्य बहिष्कार रामेश्वर जाट ने बताया कि 5 जनवरी गुरुवार को ट्रक ड्राइवरों के आंतक के विरोध में दोपहर 1 से 3 बजे तक ट्रांसर्पोट नगर में कार्य बहिष्कार कर होटल अजन्ता के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें