अजमेर में देर रात तोड़ी मंदिर की दीवार, घटना से गुर्जर समाज में रोष; भारी पुलिस फोर्स तैनात

 


  अजमेर में देर रात एक दीवार तोड़ने के बाद बड़ा बवाल हो गया।  इस बवाल के बाद से भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।  इस घटना के बाद आज दोपहर में गुर्जर समाज के नेताओं ने महापंचायत बुलाई है । महापंचायत में पहुंचने के लिए प्रदेश के कई बड़े गुर्जर नेता अजमेर पहुंच रहे हैं और उन्हें अजमेर में पहुंचते ही पुलिस का सामना करना पड़ेगा।  ऐसी पुलिस ने तैयारी कर ली है । यह गुर्जर महापंचायत फिलहाल बिना अनुमति के की जा रही है, इसे लेकर फिर से बड़ा बवाल हो सकता है ।

जानिए क्या है पूरा मामला
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना ने बताया कि जिस मंदिर की दीवार तोड़ी गई है, उस दीवार को बनाने की अनुमति ली गई थी।  उसके बाद ही दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा था । यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है और यहां हर रोज पूजा अर्चना की जाती है । मंदिर अजमेर जिले के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित है।  देवनारायण गुर्जर भगवान का यह मंदिर पूरे जिले में फेमस है और इस मंदिर में 26 जनवरी को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी । इसी तैयारी के तहत मंदिर के चारों और बाउंड्री बनाई जा रही थी, ताकि व्यवस्थाएं सुचारू हो सके ।

अब बड़े आंदोलन के करने की हो रही प्लानिंग
गुर्जर समाज के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस बारे में सरकार से अनुमति ली गई थी और साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी अनुमति ली गई थी।  उधर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण किया जा रहा था, इस कारण मंदिर की दीवार ढहा दी गई है।  अब इस घटनाक्रम के बाद गुर्जर नेताओं का कहना है कि यह समाज की भावनाएं आहत करने वाला है । इसे लेकर अब बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत