अजमेर में देर रात तोड़ी मंदिर की दीवार, घटना से गुर्जर समाज में रोष; भारी पुलिस फोर्स तैनात

 


  अजमेर में देर रात एक दीवार तोड़ने के बाद बड़ा बवाल हो गया।  इस बवाल के बाद से भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।  इस घटना के बाद आज दोपहर में गुर्जर समाज के नेताओं ने महापंचायत बुलाई है । महापंचायत में पहुंचने के लिए प्रदेश के कई बड़े गुर्जर नेता अजमेर पहुंच रहे हैं और उन्हें अजमेर में पहुंचते ही पुलिस का सामना करना पड़ेगा।  ऐसी पुलिस ने तैयारी कर ली है । यह गुर्जर महापंचायत फिलहाल बिना अनुमति के की जा रही है, इसे लेकर फिर से बड़ा बवाल हो सकता है ।

जानिए क्या है पूरा मामला
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना ने बताया कि जिस मंदिर की दीवार तोड़ी गई है, उस दीवार को बनाने की अनुमति ली गई थी।  उसके बाद ही दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा था । यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है और यहां हर रोज पूजा अर्चना की जाती है । मंदिर अजमेर जिले के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित है।  देवनारायण गुर्जर भगवान का यह मंदिर पूरे जिले में फेमस है और इस मंदिर में 26 जनवरी को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी । इसी तैयारी के तहत मंदिर के चारों और बाउंड्री बनाई जा रही थी, ताकि व्यवस्थाएं सुचारू हो सके ।

अब बड़े आंदोलन के करने की हो रही प्लानिंग
गुर्जर समाज के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस बारे में सरकार से अनुमति ली गई थी और साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी अनुमति ली गई थी।  उधर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण किया जा रहा था, इस कारण मंदिर की दीवार ढहा दी गई है।  अब इस घटनाक्रम के बाद गुर्जर नेताओं का कहना है कि यह समाज की भावनाएं आहत करने वाला है । इसे लेकर अब बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा