बनेड़ा एसडीएम अचानक पैदल पहुंचे कस्बे में निरीक्षण पर, आमजन के साथ ली चाय की चुस्कियां

 

बनेड़ा ( केके भण्डारी )बनेड़ा उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर शनिवार को अचानक निरीक्षण करने कस्बे में पैदल ही निकल गए ।जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी भीचर बनेड़ा सरपंच संपत माली के साथ अचानक पैदल कस्बे में निरीक्षण करने पहुंच गए। उपखंड कार्यालय से रवाना होकर सहकारी समिति पहुंचे जहां भीड़  को देखकर रुक गए। उपस्थित स्टाफ से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद हॉस्पिटल और स्कूल पहुंचे जहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । फिर बाजार में होते हुए पुराने बस स्टैंड पर पहुंचे, जहां पर आम जनता से रूबरू हुए और क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए समस्याओं के बारे में भी लोगों से जाना। 

वहीं चाय की थड़ी पर आमजन के जैसे पहुंचे और लोगों के साथ चाय की चुस्कियां ली तथा उपस्थित लोगों से वार्तालाप भी की ।इस बारे में उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह से जो वार्ता की उन्होंने बताया कि अनौपचारिक रूप से जनता के बीच में पहुंचे और उनसे जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं के बारे में आमजन से वार्तालाप की । लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया जिसमें चंबल के पानी की व्यवस्था से संबंधित समस्या प्रमुख रूप से सामने आई जिसको संबंधित अधिकारी से अवगत कराते हुए अति शीघ्र समाधान कराने के दिशा निर्देश दिए । वही स्कूल में बिजली संबंधित समस्या को बिजली विभाग के अधिकारी से वार्तालाप कर शीघ्र समाधान के दिशा निर्देश दिए ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी