उज्जैन से गायब नाबालिग लड़कियां राजस्थान में मिली, घर से वृदांवन दर्शन करने निकली थीं

 


दोनों छात्राओं को रेलवे पुलिस की मदद से रामगंज मंडी स्टेशन पर दोनों बच्चियों की पहचान करने के बाद उन्हें कोटा में उतार लिया गया है। पुलिस टीम दोनों को लेकर उज्जैन आ चुकी है।

उज्जैन शहर के माधव नगर पुलिस थाना क्षेत्र के बागपुरा में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां सोमवार को अचानक घर से लापता हो गई। दोनों घर से स्टेशन जाने का कहकर निकली थी और वापस घर नहीं पहुंची। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद माधव नगर पुलिस को सोमवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों का सुराग भी मिल गया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि कैमरे चेक किए हैं दोनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दी इसके बाद वृंदावन जाने वाली एक ट्रेन में सवार हुई थीं। 

पुलिस टीम दोनों छात्राओं को लाई उज्जैन 
दोनों छात्राओं को रेलवे पुलिस की मदद से रामगंज मंडी स्टेशन पर दोनों बच्चियों की पहचान करने के बाद उन्हें कोटा में उतार लिया गया है। पुलिस टीम दोनों को लेकर उज्जैन आ चुकी है। दोनों लड़कियों ने अपने आप को भगवान कृष्ण का अनन्य भक्त बताते हुए वृंदावन धाम के दर्शन के लिए जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करेंगी।

गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी
अपने आप को कृष्ण भगवान की अटूट भक्त बताने वाली दो नाबालिग युवतियां घर से स्टेशन जाने का कहकर निकली, जिसके बाद दोनों देर शाम तक घर नहीं लौंटी। परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। 

सीसीटीवी से हुई पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो दोनों राजस्थान जाने वाली ट्रेन में जाती हुई नजर आईं। पुलिस देर रात दोनों युवतियों को ट्रेन से उतार कर उज्जैन ले आई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत