उज्जैन से गायब नाबालिग लड़कियां राजस्थान में मिली, घर से वृदांवन दर्शन करने निकली थीं
दोनों छात्राओं को रेलवे पुलिस की मदद से रामगंज मंडी स्टेशन पर दोनों बच्चियों की पहचान करने के बाद उन्हें कोटा में उतार लिया गया है। पुलिस टीम दोनों को लेकर उज्जैन आ चुकी है। उज्जैन शहर के माधव नगर पुलिस थाना क्षेत्र के बागपुरा में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां सोमवार को अचानक घर से लापता हो गई। दोनों घर से स्टेशन जाने का कहकर निकली थी और वापस घर नहीं पहुंची। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद माधव नगर पुलिस को सोमवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों का सुराग भी मिल गया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि कैमरे चेक किए हैं दोनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दी इसके बाद वृंदावन जाने वाली एक ट्रेन में सवार हुई थीं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें