उज्जैन से गायब नाबालिग लड़कियां राजस्थान में मिली, घर से वृदांवन दर्शन करने निकली थीं

 


दोनों छात्राओं को रेलवे पुलिस की मदद से रामगंज मंडी स्टेशन पर दोनों बच्चियों की पहचान करने के बाद उन्हें कोटा में उतार लिया गया है। पुलिस टीम दोनों को लेकर उज्जैन आ चुकी है।

उज्जैन शहर के माधव नगर पुलिस थाना क्षेत्र के बागपुरा में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां सोमवार को अचानक घर से लापता हो गई। दोनों घर से स्टेशन जाने का कहकर निकली थी और वापस घर नहीं पहुंची। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद माधव नगर पुलिस को सोमवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों का सुराग भी मिल गया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि कैमरे चेक किए हैं दोनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दी इसके बाद वृंदावन जाने वाली एक ट्रेन में सवार हुई थीं। 

पुलिस टीम दोनों छात्राओं को लाई उज्जैन 
दोनों छात्राओं को रेलवे पुलिस की मदद से रामगंज मंडी स्टेशन पर दोनों बच्चियों की पहचान करने के बाद उन्हें कोटा में उतार लिया गया है। पुलिस टीम दोनों को लेकर उज्जैन आ चुकी है। दोनों लड़कियों ने अपने आप को भगवान कृष्ण का अनन्य भक्त बताते हुए वृंदावन धाम के दर्शन के लिए जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करेंगी।

गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी
अपने आप को कृष्ण भगवान की अटूट भक्त बताने वाली दो नाबालिग युवतियां घर से स्टेशन जाने का कहकर निकली, जिसके बाद दोनों देर शाम तक घर नहीं लौंटी। परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। 

सीसीटीवी से हुई पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो दोनों राजस्थान जाने वाली ट्रेन में जाती हुई नजर आईं। पुलिस देर रात दोनों युवतियों को ट्रेन से उतार कर उज्जैन ले आई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज