गांधी सागर पर करोड़ों रुपए खर्च : वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने हालात देख जताया दुख
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । जल संरक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने आज भीलवाड़ा शहर में स्थित तीन जलाशयों का दौरा किया। उन्होंने शहर के बीचोंबीच स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के सामने नेहरू तलाई, तेजाजी चौक में गांधी सागर तथा पटेल नगर में मानसरोवर झील का अवलोकन किया। पर्यावरणविद़् बाबूलाल जाजू ने वाटरमैन राजेंद्र सिंह को तीनों स्थानों का अवलोकन करवाया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें