गांधी सागर पर करोड़ों रुपए खर्च : वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने हालात देख जताया दुख

 


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । जल संरक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने आज भीलवाड़ा शहर में स्थित तीन जलाशयों का दौरा किया। उन्होंने शहर के बीचोंबीच स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के सामने नेहरू तलाई, तेजाजी चौक में गांधी सागर तथा पटेल नगर में मानसरोवर झील का अवलोकन किया। पर्यावरणविद़् बाबूलाल जाजू ने वाटरमैन राजेंद्र सिंह को तीनों स्थानों का अवलोकन करवाया।
प्राचीन गांधी सागर व नेहरू तलाई में मल-मूत्र वाले पानी एवं कचरे को देख अचंभित व आक्रोशित हुए वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने नगर परिषद व जिला कले€टर से झीलों को प्रदूषण मुक्त कर प्राकृतिक सौंदर्यकरण एवं नौका विहार की सौगात शहरवासियों को देने का आह्वान किया।
सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांधीसागर झील को सुंदर एवं संरक्षित करने के लिए एनजीटी से जुर्माना भी हुआ। अब सजा बाकी है। इसके बावजूद इसके सौंदर्यीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांधीसागर के सौंदर्यीकरण एवं विकास पर 5 करोड़ रुपए खर्च हो चुके, फिर भी ये झील वैसी नहीं है, जैसी होनी चाहिए। मुझे इसका दुख है। मैं आज उदयपुर से आ रहा हूं। वहां की फतेहसागर में प्‍लास्‍टि‍क का तिनका तक नहीं। गांधीसागर तो फतेहसागर झील से भी काफी सुंदर है। यहां की नगर परिषद और जिला कले€क्‍टर को गांधीसागर का पुन:निर्माण एवं सौंदर्यीकरण पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही एनजीटी के फैसले के आलोक में सारे कार्यों को तुरंत एग्जी€यूट करवाना चाहिए।
वाटरमैन सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी, राजस्थान हाईकोर्ट, सभी ने जल संरचनाओं को बचाने के लिए अच्छे फैसले दिए, लेकिन सरकारें उन्हें अच्छे तरीके से एग्जी€यूट नहीं करती। इस दौरान पीपुल फॉरएनीमल्स के जिलाध्यक्ष सुनील जागेटिया व गौरव जाजू भी साथ थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत