हमीरगढ़ के भारतीय सेना के जवान महावीर सिंह को गोवा यूनिट द्वारा दी भव्य विदाई, स्वागत में जुटे परिजन
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) महाराणा प्रताप की वीर पावन धरा हमीरगढ़ मेवाड़ भीलवाड़ा मैं निवासरत भगवत सिंह राव के सुपुत्र महावीर सिंह बागड़ी 17 साल 5 माह की आयु में मां भारती की सेवा व देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना मैं सम्मिलित होकर 18 वर्षों तक देश की रक्षा का भार अपने कंधों पर उठाया एडवोकेट राव नारायण सिंह बागड़ी ने बताया कि महावीर सिंह बागड़ी की भारतीय सेना में 18 वर्षों की शानदार सेवानिवृत्ति के अवसर पर भारतीय सेना की गोवा यूनिट द्वारा शानदार विदाई की गई इससे भारत देश के साथ-साथ हमीरगढ़ की पावन धरा का नाम पूरे भारत देश और दुनिया के अंदर रोशन किया!इससे उनके परिवार के साथ साथ पुरे हमीरगढ़ वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई !इस मौके पर रावत यूगप्रदीप सिंह राणावत, हर्ष प्रदिप सिंह और राजमाता आनन्द कंवर द्वारा आशीर्वाद सहित शुभकामनाऐ प्रेषित की ! सेवानिवृत्त जवान महवीर सिंह 15 जनवरी तक हमीरगढ़ पहुंचेंगे जिनकी स्वागत की तैयारियों में भैरू सिंह, सावंत सिंह, किशन सिंह पहलवान, गोपाल सिंह, कालू सिंह, मान सिंह , देवी सिंह, बाबू सिंह मोती सिंह,गणपत सिंह, राघवेंद्र सिंह, रतन सिंह, ओम सिंह, बनवारी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राहुल सिंह, रतन सिंह, कान सिंह आदि राव सिंरदारो के साथ स्वागत में जुट गए! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें