बैड़च नदी में मछली ठेका कर्मचारियों को डरा धमकाकर जाल फाड़ा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे के निकट से गुजर रही बैड़च नदी में मछली पकड़ने के ठेकादार के कर्मचारियों को करीब एक दर्जन लोगों ने डरा धमकाकर जाल को फाड़ दिया | पुलिस ने बताया कि टोंक निवासी मोहम्मद सादिक ने मामला दर्ज करवाया कि बड़लियास के निकट बैड़च नदी में मछली पकड़ने का ठेका है, जहां 5 जनवरी की रात्रि को बड़लियास निवासी कुतुबुद्दीन व शंकरलाल सहित 8-10 लोग आए और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को डरा धमका कर जाल को फाड़ दिया, इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें