खडे ट्रेलर में शोर्ट सर्किट से लगी आग , जन हानि नहीं
गुरला बद्री (लाल माली) :-नेशनल हाईवे 758 स्थित उदयपुर राजमार्ग पर छोटी कारोई के पास रात्री दस बजे होटल पर चाय पीने के लिए ड्राइवर ने रोका उसी दौरान ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गईं इसकी सुचना कारोई पुलिस, हाईवे पेट्रोलिग ,फायर ब्रिगेड को दी आग की सुचना मिलते ही कारोई थाना अधिकारी हंस पाल सिंह व पेट्रोलियम अधिकारी भेरू सिंह संजय खान मोके पर पहुंचे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें