कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड, शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंडा राजस्थान, यहां शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने पहाड़ी राज्यों की सर्दी को भी पीछे छोड़ दिया है। चूरू, फतेहपुर, माउंटआबू और जोबनेर में न्यूनतम तापमान शिमला, मनाली और कुल्लू से नीचे दर्ज हुआ। राजस्थान के इन शहरों में लगातार तीसरे दिन भी बर्फ जमने की स्थिति रही। बता दें कि बुधवार को राजस्थान के 20 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। इसके कारण इन शहरों में कल पूरे दिन कोल्ड-वेव की स्थिति बनी रही। एजुकेशन सिटी कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड बन गया। कोटा में कल न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले दो साल में कोटा का जनवरी महीने का सबसे सर्द भरी रात रही। कोटा में इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें