कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड, शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंडा राजस्थान, यहां शीतलहर का अलर्ट

 

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने पहाड़ी राज्यों की सर्दी को भी पीछे छोड़ दिया है। चूरू, फतेहपुर, माउंटआबू और जोबनेर में न्यूनतम तापमान शिमला, मनाली और कुल्लू से नीचे दर्ज हुआ। राजस्थान के इन शहरों में लगातार तीसरे दिन भी बर्फ जमने की स्थिति रही।

बता दें कि बुधवार को राजस्थान के 20 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। इसके कारण इन शहरों में कल पूरे दिन कोल्ड-वेव की स्थिति बनी रही। एजुकेशन सिटी कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड बन गया। कोटा में कल न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले दो साल में कोटा का जनवरी महीने का सबसे सर्द भरी रात रही। कोटा में इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।


सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे आया तापमान...
राज्य में रात के तापमान के अलावा दिन के तापमान भी अभी सामान्य से नीचे दर्ज हो रहे हैं। कोटा और चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान यहां के सामान्य तापमान से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुए। वहीं गंगानगर, सीकर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में भी कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहे। हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे ठंडा दिन रहा।

तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी...
मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी पांच शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें झुझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। जबकि नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा