चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, राधा कृष्ण मंदिर से लाखों की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

 


  हरियाणा में चोरों ने भगवान को भी अपना निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।  रेवाड़ी के सेक्टर चार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये की पीतल की मूर्तियां व अन्य सामान चुरा लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सेक्टर-3 स्थित राधा कृष्ण मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर से पीतल की कीमती मूर्तियों समेत लाखों का सामान चुराया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले जगदीश पिछले 20 साल राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी हैं। रात को वह पूजा पाठ कर मंदिर को बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब मंदिर में पहुंचे तो राधा-कृष्ण की पीतल की मूर्ति के अलावा गणेश जी की मूर्ति, पीतल के दो बड़े घंटे, 26 तांबा के बड़े व छोटे लोटे, म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान गायब मिला।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जगदीश की शिकायत पर माता चौक पर रहने वाले गिरीश व बास सिताबराय निवासी आकाश के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुजारी के मुताबिक इन दोनों ने ही मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत