भरतपुर के PNB बैंक में करीब आठ लाख रुपये की लूट, कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालिया निशान

 


भरतपुर जिले के कस्बा वैर में नकाबपोश बदमाशों का दिनदहाड़े कहर देखने को मिला। यहां कस्बे में संचालित पंजाब नेशनल बैंक के खुलने के कुछ समय बाद ही बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और हथियारों के बल पर करीब छह से आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।



वहीं बैंक कर्मियों को बंधक बना गए, जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद पुलिस एसपी श्याम सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा वैर की पंजाब नेशनल बैंक में सुबह बैंक खुलने के बाद कार्य शुरू हुआ ही था कि करीब 11 बजे आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में एंट्री की और दिनदहाड़े हथियार लहराते हुए कैशियर पर हथियार तानते हुए करीब छह से आठ लाख रुपये लूटकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए।

जांच में जुटी पुलिस...
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, थानाधिकारी सुमेर सिंह और पुलिस सीओ निहाल सिंह मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों को छुड़ाते हुए मामले की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनके आधार पर चारो तरफ नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी।

वहीं, बैंक कार्मिक मुकेश मीणा ने बताया कि तीन बदमाश नकाबपोश थे और अंदर आते ही उन्होंने हथियार लहराते हुए रुपये को लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला कप्तान श्याम सिंह और एडीएफ राजेंद्र वर्मा मय क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में जुट गए। घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत