पंडेर पुलिस की पिटाई, मारे पत्थर, एएसआई व कांस्टेबल चोटिल, एसएचओ को देख भागे उत्पाती, 4 गिरफ्तार, बाकी फरार

 

 आमरोड पर ट्रक खड़ा कर रोड जाम की सूचना पर पहुंचे थे एएसआई  व कांस्टेबल  

 भीलवाड़ा प्रेम कुमार गढ़वाल।  

भीलवाड़ा में गुंडागर्दी हावी होती जा रही है। ये ही वजह है जिससे कि पुलिसकर्मियों का मनोबल भी गिर रहा है। ऐसी एक और घटना पंडेर थाना इलाके से सामने आई है, जहां एक शराबी चालक के आम रोड़ पर ट्रक खड़ा कर रोड जाम की सूचना पर पहुंचे एएसआई व कांस्टेबल के साथ चालक व उसके साथियों ने न केवल मारपीट की, बलिक उन्हें धक्का देकर नीचे भी गिरा दिया। इतना ही नहीं मारपीट करने वाले आरोपितों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसका पुलिस ने हेलमेट-जैकेट पहनकर सामना किया। पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंडेर थाने के सहायक उप निरीक्षक पीताम्बर वैष्णव ने पंडेर थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें कहा गया है कि वे शाम 6.40 बजे थाने से कांस्टेबल सुंडाराम, राकेश व चालक हलीम मोहम्मद के साथ गश्त पर रवाना होकर एनएच 148 डी पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान रात 10. 20 बजे  सूचना मिली की  एक ट्रक  आरजे 08 जीए 1076 के चालक जामोली निवासी ग्यारसीलाल पुत्र  कल्याण रेगर ने  शराब के नशे में धुत होकर ट्रक को बनास तिराये पर जामोली रास्तें में खड़ा कर  जामोली से  परिचितो को बुलाकर आवागमन को बाधित कर रहा है ।  सडक पर आने जाने वाली गाडियों को रोक कर आवागमन को बाधित कर रखा हैं।
सूचना पर एएसआई वैष्णव मय पुलिस जाब्ते के बनास तिराहा पहुंचे, जहां ट्रक को चालक बनास तिराहा जामोली रोड पर आम रोड पर बीच में खड़ा कर रोड़ जाम कर रखा था। अन्य गाडिय़ां फंसी हुई थी। ट्रक चालक सडक पर रोड जाम किया हुआ मिला तथा अन्य गाडिय़ा फसी हुई पाई गई। ट्रक चालक ग्यारसीलाल रेगर 44  शराब के नशे में मिला। एएसआई ने उसे आम रोड से ट्रक हटाने व रास्ता खोलने के लिए कहा तो चालक ने मना कर दिया। मौके पर खड़े उसके गांव के साथियों ने विरोध करना शुरु कर एएसआई वैष्णव व जाब्ते के साथ हाथा पाई व धक्का-मुक्की व मारपीट और पत्थरबाजी शुरु कर दी।  जिससे एएसआई वैष्णव और कांस्टेबल सुण्डाराम 918 नीचे गिर गये, उन्हें चोटें आई। पुलिसकर्मियों ने ढाल व जैकेट पहनकर पत्थरो से आत्मरक्षा की। सुण्डाराम ने अपने मोबाइल से वीडियोग्राफी की। 
साथ ही मौका पाकर घटना की सूचना एसएचओ को दी । एसएचओ  स्वागत पाण्डया, एएसआई रामप्रसाद, द्वारका प्रसाद एचसी, मुकेश 1815,मनीष 1738, नरसी 2030,  हेमसिंह 2167,  प्रवीण 2214 के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर  रोड जाम कर लडाई झगडा, मारपीट और  राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति मौका पाकर भाग गये। उनके नाम ज्योतिरादित्य सिंह पुत्र  नरपत सिंह राणावत, कैलाश पुत्र  छगना रेगर, विश्वजीत पुत्र  शिवशक्ति सिंह राणावत, नेमीचन्द पुत्र  कल्याणमल रेगर, भैरु पुत्र ग्यारसीलाल रेगर निवासी जामोली व 5-10 अन्य व्यक्ति थे। 
पुलिस ने मौके से जामोली निवासी व ट्रक चालक ग्यारसीलाल पुत्र  कल्याण रेगर, ओमप्रकाश पुत्र सीताराम दरोगा, कृष्णपाल सिंह पुत्र वंशप्रदीप सिंह राणावत, केशवप्रताप पुत्र  कुल्दीप सिंह राणावत निवासीयान जामोली को शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। एफआईआर में बताया गया है कि वर्दी में मौजूद पुलिस जाप्ते पर राजकार्य निर्वहन के दौरान मुल्जिमान ज्योतिरादित्य सिंह पुत्र  नरपत सिंह राणावत, कैलाश पुत्र  छगना रेगर, विश्वजीत पुत्र शिवशक्ति सिंह राणावत, नेमीचन्द पुत्र कल्याणमल रेगर, भैरु पुत्र ग्यारसीलाल रेगर, ग्यारसीलाल पुत्र कल्याण रेगर, ओमप्रकाश पुत्र सीताराम दरोगा, कृष्णपाल सिंह पुत्र वंशप्रदीप सिंह राणावत, केशवप्रताप पुत्र कुल्दीप सिंह राणावत व 5-10 अन्य व्यक्तियों ने  हमसलाह होकर आम रोड जाम कर एएसआई वैष्णव व जाब्ते के साथ मारपीट, पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, जिसकी जांच एसएचओ स्वागत पांडया  कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा