जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे 52 पर बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे..

 

जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर ट्रक ने एक वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन के ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। वैन सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मंगलवार देर रात रास्ते में होटल पर चाय पीने रुके थे। यहां से रवाना होकर हाईवे पर चढ़े ही थे कि जयपुर की तरफ से आए ट्रक ने चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा टोंक जिले के मेहंदवास इलाके का है।

मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर ट्रक ने एक वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर ट्रक ने एक वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, टोंक निवासी राजेश ग्वाला (50), राजूलाल, दिनेश और प्रहलाद अपने किसी परिचित के यहां शादी में शामिल होने के लिए देवली गए थे। उन्होंने राकेश नायक (36) की वैन किराए पर ली थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग मंगलवार की रात घर लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 1.30 बजे टोल से करीब आधा किलोमीटर पहले कोटा रोड पर घूम कर एक होटल पर चाय पीने रुके थे। चाय पीने के बाद सभी लोग रवाना हुए और हाईवे पर आने के बाद कट से टोंक की तरफ घूमने लगे। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए।

टोंक के सआदत हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही, ड्राइवर भी पुलिस की गिरफ्त में है।

 मेहंदवास थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 1.30 पुलिस को सूचना मिली थी कि टोल के पास एक ट्रक और वैन की भिड़ंत हो गई है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर टोंक के सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने राजेश और राजू लाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल 3 लोगों को जयपुर रेफर किया गया। इसमें घायल वैन ड्राइवर राकेश नायक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत