विधायक मेघवाल ने सुनी जन समस्याएं
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा शाहपुरा से उदयपुर जाते समय विधायक कैलाश मेघवाल बनेड़ा कस्बे के माता जी खेड़ा चौराहे पर रुके और जन समस्याएं सुनी । बनेड़ा उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भीचर के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया । रोडवेज बस की समस्या एवं चिरंजीवी 108 एंबुलेंस जो खराब हो चुकी है उसे अति शीघ्र ही दिलवाने एव अन्य समस्या के निस्तारण हेतु उपखंड अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई हेतु कहा । इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी मंडल महामंत्री विनोद व्यास मंडल उपाध्यक्ष मनीष देराश्री वार्डपंच मोहन तेली विजय सिंह सोलकी घनश्याम सिंह गोपाल सुवालका परमेश्वर कुमावत पप्पू खंडेलवाल मुकेश गाडरी राजेश सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें