नगर परिषद के बाहर ही अतिक्रमण की भरमार, दमकल निकालने में भी चालकों को लगता है डर, कहीं हो न जाये हादसा

 


भीलवाड़ा (सम्पत)। नगर परिषद के बाहर ही अतिक्रमणकारी काबिज है और इसके चलते परिषद से बाहर निकलने वाली दमकल के चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हादसे की आशंका भी बनी रहती है। 
नगर परिषद के पास जब भी कोई मेला लगता है सड़क के दोनों ओर फुटपाथी कारोबारी अपनी दुकानें सजा लेते है जिससे गोल प्याऊ से शास्त्रीनगर की ओर जाने वाले व्यस्ततम मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। आसानी से दुपहिया वाहन चालक भी यह मार्ग क्रोस नहीं कर पाता। ऐसे में आपातकालीन समय में नगर परिषद से निकलने वाले दमकल वाहन के चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें हादसे की आशंका बनी रहती है। 
दमकलकर्मी नंदलाल माली ने यह आशंका जताते हुए कही कि हमें काफी सावधानी बरतनी पड़ती है और दमकल को बाहर निकालने में वक्त भी लगता है। एक अन्य दमकल कर्मी का कहना था कि सड़क पर तो अतिक्रमण तो होता ही जिससे आवागमन बाधित होता है लेकिन कई वाहन अपने वाहन दमकल परिसर में भी रख जाते है और मना करने पर वे लडऩे को तैयार हो जाते है। इसके चलते कई बार दमकल का गेट भी बन्द करना पड़ता है।
इनका कहना है :
यातायात प्रभावित होने और दमकल के आने जाने में दिक्कत आने की जानकारी मिली है। मौके पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण हटवाये दिये जायेंगे।
- राकेश पाठक, सभापति नगर परिषद भीलवाड़ा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा