श्री सम्मेद शिखर बचाओ को लेकर सकल जैन समाज ने मौन जुलूस निकाल राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। सकल जैन समाज भीलवाड़ा द्वारा आज देशव्यापी श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलन के तहत विशाल सभा व राजेन्द्र मार्ग स्कूल से माैन जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सकल जैन समाज की ओर से आज दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे । प्रवीण चौधरी ने बताया कि श्री सम्मेद शिखर जी को धार्मिक स्थल घोषित कर वहां धार्मिक क्रिया ही करें । अगर हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो झारखण्ड सरकार के विरोध में आने वाले समय में भारत बन्द रख आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर श्री वर्धमान स्थनकवासी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र चिपड़, सकल दिगम्बर जैन समाज भीलवाड़ा अध्यक्ष सोहनलाल गंगवाल, श्री तेरापंथ समाज अध्यक्ष जसराज चोरड़िया व मूर्तिपूजक संघ समाज अध्यक्ष मुकनराज बोहरा के साथ ही सैंकड़ों सकल जैन समाज के महिला व पुरूष मौजूद थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें