राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में एनएसयूआई ने सोपा ज्ञापन,मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने की चैतावनी
मेंघरास हेमराज तेली | राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा के एनएसयूआई ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में पदस्थापित साहायक आचार्य सुबोध कुमार शर्मा को कार्य व्यस्थार्थ राजकीय महाविद्यालय मांडल में लगाये जाने के आदेश को निरस्त करवाने के लिए एनएसयूआई छात्र प्रतिनिधि (छात्र नेता) रूप लाल बैरवा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। छात्र सेवक आदित्य खटीक व पवन गुर्जर ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय मांडल से सुबोध कुमार को डेपुटेशन से हटाकर बनेड़ा नहीं लाया गया तो छात्र शक्ति धरना प्रदर्शन करेगी। छात्र सेविका कांता रेगर ने बताया कि महाविद्यालय में इतिहास के 300 विधार्थी पढ़ाई कर रहे हैं सभी विद्यार्थी को पढ़ने में समस्या आ रही है छात्र सेवक सुखदेव कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय शिक्षकों की कमी होने के कारण विद्यार्थीयों को पढ़ने में समस्या आ रही है मांग को पूरी नहीं की तो छात्र शक्ति आंदोलन करेगी। इस दौरान विनोद वैष्णव भगवान लाल बलाई रामलाल रोहित खटीक कैलाश जाट सोनू गुर्जर अरविंद वैष्णव महेंद्र गुर्जर अनीता भाटी किरण कोली लक्ष्मी बेरवा कोमल शर्मा संगीता वैष्णव रानी मैना ज्योति माली पुष्पा माली आदि विद्यार्थी मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें