दिप्ती की संदिग्ध मौत- पिता का आरोप, बेटी को दहेज की खातिर किया जाता था प्रताडि़त, पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का केस

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हनुमान नगर थाना इलाके की ज्योति कॉलोनी में पति के साथ किराये के मकान में रहकर रीट की तैयारी कर रही एक नव विवाहिता की गुरुवार को हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शुक्रवार को पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद दिप्ती का शव उसके पिता को सौंप दिया। 
हनुमान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बीएचएन को बताया कि कालाभाटा निवासी अभय सिंह मीणा व उनकी पत्नी दिप्ती 21 अभी ज्योति कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। अभय, पंचायत समिति में एलडीसी बताये गये हैं। वहीं ज्योति रीट की तैयारी कर रही थी। गुरुवार को दिप्ती के फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दिप्ती का शव फंदे से उतार कर नीचे रखा मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिप्ती से मिलने उसकी ननद , जो कि देवली में ही रही है, वह दिप्ती से मिलने गई थी। उसी को दिप्ती फंदे से झूलती मिली।   दिप्ती के पीहर समरामाता का झोंपड़ा गांव से उसके पिता होशियार सिंह शुक्रवार को देवली अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान नगर पुलिस को दिप्ती के पति अभय, सास, ससुर व ननदों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पिता का आरोप है कि ये लोग उनकी बेटी दिप्ती को दहेज की खातिर प्रताडि़त कर रहे थे और दहेज की खातिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पिता को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि  दिप्ती की अभय के साथ एक साल पहले शादी हुई थी।ऐसे में मामले की जांच डीएसपी जहाजपुर कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत