स्विफ्ट कॉलेज के पिछवाड़े तीन-चार दिन पुरानी जानवरों द्वारा नोंची लाश मिली
भीलवाड़ा (हलचल)। पटेल नगर में स्विफ्ट कॉलेज के पिछवाड़े आज अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली है। शव को जानवरों ने नोंच डाला था। उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने हलचल को बताया कि आज स्विफ्ट कॉलेज के पिछवाड़े एक नाले के निकट अज्ञात युवक की क्षत विक्षत लाश पड़ी मिली है। युवक ने लाल स्वेटर और सफेद नीले धारीदार टी शर्ट और नेवी ब्ल्यू कलर की लोवर पहनी हुई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें