ठगों से ठगी! पीतल की मूर्ति सोने की बताकर बेची, खरीदार बोला- हमने भी दिए थे नकली नोट
बिजनौर। भगवान महावीर की चार किलो वजन की पीतल की मूर्ति को सोने की बताकर बेचने का प्रयास करने वाले ठग भी ठगी का शिकार हो गए। दरअसल, मूर्ति के खरीदारों ने सौदा तय करने के बाद साढे़ पंद्रह लाख के नकली नोट थमा दिए। गड्डी पर एक-एक नोट ही असली लगा हुआ था, बाकी चिल्ड्रन बैंक वाले बच्चों के खेलने के नोट थे। पुलिस ने खरीद फरोख्त कराने वाले चार आरोपियों को दबोच लिया है। जबकि एक फरार हो गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें