एमएनआईटी टीम ने पुलिया की मोटाई और सरियों से परखा और मशीन से करेगी मजबूती की जांच
भीलवाड़ा (हलचल/प्रहलाद/सम्पत)। कोठारी नदी स्थित निर्माणाधीन पालड़ी ओवरब्रिज की जांच के लिए जयपुर की मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (एमएनआईटी) की टीम शनिवार को भीलवाड़ा पहुंची और कोठारी रिवर पर बन रही पुलिया के निर्माण सामग्री की गहनता से जांच पड़ताल की है। टीम ने पुलिया स्लैब का नापचोप करने के साथ ही मशीन से मजबूती को परखा है। वे अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को जल्द ही सौंपेगी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें