पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम
चूरू में पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी का पीछा किया तो पुलिस जवान रौब झाड़ने लगे। भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेलुसर बिकान गांव में स्टेट हाइवे 6 पर सोमवार रात 9 बजे एक पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार मेलुसर बिकान के रमेश प्रजापत पुत्र लूणाराम प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने के बजाय से भाग गए। मौके पर मौजूद गांव वालों ने पुलिस गाड़ी का पीछा किया तो पुलिस की गाड़ी भालेरी थाने में जाकर रुकी। ग्रामीण जब भालेरी थाने पहुंचे तो भालेरी पुलिस थाने के पुलिस जवानों ने रोब जमाते हुए ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर धरना देकर बीकानेर से दिल्ली जाने वाली मुख्य हाइवे को जाम कर दिया। धरने के कारण हाइवे पर तीन-तीन किमी लंबा जाम लग गया। इस दौरान लोगों ने आरएलपी प्रत्याशी लाल चंद मुंड के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता राशि और एक को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग पर अड़ गए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें