हनी ट्रैप- मनीषा डेविड उर्फ जोया देवास जेल से गिरफ्तार रायला लाई गई

 

 रायला रमेश दरगड़ । अरनिया घोड़ा के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर रुपयों की डिमांड करने वाली मनीषा डेविड उर्फ जोया को रायला पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत मध्यप्रदेश के देवास जेल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जोया को यहां ले आई, जिससे पूछताछ की जा रही है। 

जांच अधिकारी महावीर जाट ने बताया कि अरनिया घोड़ा के राजेंद्र सिंह चौधरी ने 11 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक महिला उसे गुलाबपुरा में मिली मिली। महिला ने जॉब की जरूरत होने की बात कह कर फोन नंबर ले लिया । वह, राजेंद्र से बात करने लगी। राजेंद्र को उसने बताया कि वह गुलाबपुरा रोड स्थित कुमावत होटल पर रोड पर खड़ी होने का हवाला देकर बुला लिया। इसके बाद वह भीलवाड़ा जाने की जिद करके कार में सवार हो गई । बीच रास्ते में महिला ने छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए उसे गाड़ी को जंगल में ले चलने की जिद करने लगी।
जब उसने मना किया तो महिला  जिद करने लगी और धमकी दी कि मैं कह रही हूं वैसा करो। वरना  तुम्हारी इज्जत खराब करूंगी।साथ ही महिला ने राजेंद्र से 3.50 लाख रुपए की मांग की। राजेंद्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महिला ने उसे बताया कि उसने पूर्व में भी कई लोगों को अपने जाल में फंसा  पैसा वसूल कर लिया है । 
इस रिपोर्ट पर रायला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इसी बीच 19 फरवरी 2022 को मनीषा डेविड उर्फ जोया ने रायला थाने में राजेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ बदसलूकी जैसा आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बाद जांच अनुसंधान फर्जी मुकदमा पाए जाने पर एफआर लगा दी। पुलिस ने चौधरी की रिपोर्ट पर अनुसंधान जारी रखते हुये  मनीषा डेविड उर्फ जोया देवास मध्य प्रदेश में भी इसी प्रकार के केस में जेल पकड़ी जाकर जेल में थी।  रायला थाना पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के तहत देवास जेल से गिरफ्तार कर यहां ले आई। 
पूछताछ में हनी ट्रेप का मामला सामने आया । हनी ट्रेप के मामले में  आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा