शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

 

भीलवाड़ा । शहीद स्मृति संस्थान के तत्वाधान में गुरुवार को शहीद दिवस पर नगर परिषद, प्रेस क्लब भीलवाड़ा ,नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान, श्री कृष्ण गोसेवा उपचार केंद्र एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सहयोग से नगर परिषद सभागार में रक्तदान शिविर के साथ ही दोपहर को लंपी गौ सेवा रत्न एवं भीलवाड़ा गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।  वही शाम को संस्कार भारती के द्वारा मृत्युंजय नाटक का मंचन किया गया।
 संस्थान के संरक्षक प्रह्लाद राय तेली ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सभापति राकेश पाठक, पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी, नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक वैध हंसराज चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ,पूर्व पार्षद शिव लाल जाट ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में होड़ सी लगी रही। कार्यक्रम संयोजक मुकेश जाट ने बताया कि रामस्नेही ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 148 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।इस दौरान संस्थान द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसके पश्चात शाम 4 बजे आयोजित सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर ) ब्रह्मा लाल जाट, पुलिस उपाधीक्षक (शहर ) नरेंद्र दायमा , गोभक्त अशोक कोठारी, महामंडलेश्वर पंडित सीताराम त्रिपाठी आदि मंचासीन अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 28सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थानों के साथ ही शहर की 25 अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया।

इस मोके पर उदयलाल सोमरवाल,महादेव जाट,मुकेश जाट,नारायण लाल मंडा,जमनालाल जाट,नारायण भदाला,गोपाल विजयवर्गीय आदि मोजूद रहे। मंच संचालन पं.अशोक व्यास ने किया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी