भगवान के घर चोरों की फिर दस्तक, 20 छत्र, 80 हजार रुपये चुराये, दहशत

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में चोर-बदमाशों द्वारा हर दिन भगवान के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोक नहीं पा रही है। ऐसी ही एक और वारदात जिले के मेवदा गांव के देवनारायण मंदिर में हुई जहां से चोर चांदी के 20 छत्र और 80 हजार रुपये चुरा ले गये। चोरी का मामला शाहपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। 
शाहपुरा पुलिस के अनुसार, मेवदा निवासी किशन गुर्जर ने थाने में शिकायत दी कि मेवदा में देवनारायण मंदिर में वह सेवा करने आता है। इस मंदिर में सुबह 6-7 बजे मेवदा के मिढूढूू सिंह पुत्र सोभाग सिंह मंदिर की लाइट बंद करने गये, जहां उन्हें दानपात्र टूटा मिला। मिढूढू सिंह ने गांव के लोगों को मंदिर बुलाया व मंदिर के पट खुले पड़े थे। देवनारायण के भक्तों द्वारा चढ़ाये गये चांदी के 21 छत्रों में से एक छत्र रह गया, शेष 20 छत्र चोर चुरा ले गये। इसके अलावा दानपात्र से चोर 70 से 80 हजार रुपये नकद भी चुरा ले गये। ग्रामीणों ने अपनेस्तर पर भी चोरों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद यह शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि इससे पहले चोरों ने बीते पांच-छह दिन में करेड़ा, रायपुर, बिजौलियां थाना क्षेत्र के मंदिरों को निशाना बना चुके हैं। बढ़ती वारदातों को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस इन वारदातों को रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी