भगवान के घर चोरों की फिर दस्तक, 20 छत्र, 80 हजार रुपये चुराये, दहशत

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में चोर-बदमाशों द्वारा हर दिन भगवान के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोक नहीं पा रही है। ऐसी ही एक और वारदात जिले के मेवदा गांव के देवनारायण मंदिर में हुई जहां से चोर चांदी के 20 छत्र और 80 हजार रुपये चुरा ले गये। चोरी का मामला शाहपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। 
शाहपुरा पुलिस के अनुसार, मेवदा निवासी किशन गुर्जर ने थाने में शिकायत दी कि मेवदा में देवनारायण मंदिर में वह सेवा करने आता है। इस मंदिर में सुबह 6-7 बजे मेवदा के मिढूढूू सिंह पुत्र सोभाग सिंह मंदिर की लाइट बंद करने गये, जहां उन्हें दानपात्र टूटा मिला। मिढूढू सिंह ने गांव के लोगों को मंदिर बुलाया व मंदिर के पट खुले पड़े थे। देवनारायण के भक्तों द्वारा चढ़ाये गये चांदी के 21 छत्रों में से एक छत्र रह गया, शेष 20 छत्र चोर चुरा ले गये। इसके अलावा दानपात्र से चोर 70 से 80 हजार रुपये नकद भी चुरा ले गये। ग्रामीणों ने अपनेस्तर पर भी चोरों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद यह शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि इससे पहले चोरों ने बीते पांच-छह दिन में करेड़ा, रायपुर, बिजौलियां थाना क्षेत्र के मंदिरों को निशाना बना चुके हैं। बढ़ती वारदातों को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस इन वारदातों को रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा