एमजीएच की छत से गिरे मजदूर ने तोड़ा दम, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी सहित दो घायल

 

 भीलवाड़ा हलचल। महात्मा गांधी अस्पताल की छत से गिरने से घायल मजदूर की उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कमालपुरा के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी सहित दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। 
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले का रामसिंह पुत्र रामलखन यहां एमजीएच में ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था, जो 16 मार्च को एमजीएच की छत से गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के कनक अस्पताल ले जाया गया, जहां 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को परिजन शव को यहां ले आये, जिसका पोस्टमार्टम आज भीमगंज पुलिस ने करवाया।
इसी तरह एक अन्य हादसा बनेड़ा थाना इलाके में हुआ। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुर थाने के बलियाखेड़ा निवासी भैंरू 40 पुत्र देवीलाल माली, पत्नी सहित बनेड़ा से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। कमालपुरा के नजदीक इसकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में भैंरू, इसकी पत्नी व दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां भैंरू की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि दूसरी बाइक चालक को भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने भैंरू माली के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी