जीएनएम स्टूडेंट का नकाबपोश बदमाशों ने किया अपहरण, मारपीट कर दी पढ़ाई छोडऩे व जान से मारने की धमकी
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। राजसमंद जिले के धोईंदा के नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम सैकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे मटुनिया गांव के एक स्टूडेंट का कार से आये नकाबपोश लोगों ने अपहरण करने के बाद न केवल मारपीट की, बल्कि पढ़ाई छोड़ देने और कांकरोली थाने में दी रिपोर्ट उठा लेने अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी। वारदात के बाद स्टूडेंट को वहीं पटककर बदमाश फरार हो गये। पीढि़त स्टूडेंट ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें