पान विक्रेता की आंखों में मिर्ची झौंककर लुटेरे छीन ले गये सोने की चेन और लॉकेट, मारपीट भी की

 


भीलवाड़ा हलचल। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में रात को दुकान बंद कर घर जा रहे पान विक्रेता पर मयूर स्कूल  रोड़ पर रंगमहल के पास बाइक से आये बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झौंककर सोने की चेन व लॉकेट छीन लिया। दुकानदार ने वारदात का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे मोबाइल गिरकर टूट गया। इस वारदात को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने हलचल को बताया कि बापूनगर में मयूर स्कूल के पास आई सेक्टर निवासी विजय 30 पुत्र नारायण दास मोटवानी (सिंधी) की पन्नाधाय सर्किल क्षेत्र में काका पान सेन्टर नाम से दुकान है। विजय, रात साढे 11 बजे अपनी दुकान  से घर जा रहा था।
मोटवानी, मयूर पब्लिक स्कूल मार्ग स्थित रंग महल के सामने पहुंचा था कि डिस्कवर बाइक पर आये बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झौंक दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने मोटवानी के गले में पहनी तीन तोला सोने की चेन मय लॉकेट लूट ली। मोटवानी ने बदमाशों से खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मोटवानी का मोबाइल गिरकर टूट गया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। बता दें कि इसी तरह की एक वारदात गत दिनों सुभाषनगर थाना इलाके में एक महिला के साथ भी हो चुकी है। यह महिला घर के बाहर निकली थी कि बाइक से आये बदमाश उसके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ले गये थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी