रोडवेज बस स्टैंड से पिस्टल और तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, राहुल विश्नौई ने 35 हजार रुपये में बैचा था हथियार


 भीलवाड़ा हलचल। रोडवेज बस स्टैंड पर चित्तौडग़ढ़ जिले का एक युवक पिस्टल और 3 कारतूस के साथ सुभाषनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व में गिरफ्तार राहुल विश्नौई से पूछताछ व उसकी सूचना पर की गई। राहुल ने ही यह हथियार जौधपुर के व्यक्ति से खरीदकर 35 हजार रुपये में उक्त युवक को बैचे थे। 

सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, एक पिस्टल व 5 कारतूस के साथ पकड़ा गया राहुल विश्नौई पुलिस रिमांड पर चल रहा था। राहुल ने पुलिस को सूचना दी कि उसने करीब 3-4 साल पूर्व अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई  निवासी डडूसन  जिला जालौर को अपने ऑफिस  ओम टेक्सटाईल टॉवर आजादनगर बुलाकर उससे  1 अन्य पिस्टल व 3 कारतूस मंगवाकर खरीदे थे । राहुल ने कबूल किया कि यह पिस्टल व कारतूस साडास, चित्तौडग़ढ़ निवासी कुलदीपसिंह पुत्र मोहनसिंह चुंडावत  को 35 हजार रूपये में बेचे थे। राहुल ने पुलिस को बताया कि यदि वह अपने मोबाइल पर कुलदीप सिंह से बात करे तो कुलदीप सिंह को पिस्टल व कारतूस लेकर भीलवाड़ा बुलाकर बरामद करवा सकता है।  इस सूचना पर पुलिस ने राहुल की कुलदीपसिंह से वार्तालाप करवाई। सूचना सही होने पर पुलिस की टीम 11.30 बजे भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टेण्ड  पहुंची, जहां टीम ने दिखाये गये फोटो के हुलिये जैसा एक व्यक्ति डेयरी के पास खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर वह तेज कदमों से जाने लगा, जिसे घेरा डालकर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। उसने खुद को साडास, चित्तौडग़ढ़ निवासी कुलदीपसिंह 32 पुत्र मोहनसिंह चुंडावत बताया । पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो  पेंट के अन्ट में दाहिनी तरफ  एक पिस्टल मिली व जेब में 3 जिंदा कारतूस व एक मोबाईल मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने कुलदीप सिंह के खिलाफ जुर्म धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना