मांडल में दिनदहाड़े हजारों की चोरी

 

मांडल(सागर) कस्बे में आज दिन दिहाड़े एक घर में चोरों ने धावा बोलते हुए कमरे में रखी अलमारियों और तिजोरी के साथ पेटियो के ताले तोड़ कर उसमे रखी सोने और चांदी की ज्वेलरी के साथ नगदी निकाल कर रफूचक्कर हो गए जबकि घर में नव निर्मित छत पर मुखिया पानी का छिड़काव कर रहा था चोरों ने उस कहावत को चरितार्थ कर दिया जिसने आखों के नीचे से शुर्मा चुराकर ले गए 
हुआ यूं की मांडल कस्बे के गोपालद्वारा, भीम रोड स्थित गोपाल रैगर के मकान पर कल ही छत का कार्य करवाया ही गया था जिस पर पानी का छिड़काव करने शंभू गया हुआ था घर में एक छोटा बच्चा होने से नीचे के दरवाजे खुले हुए थे , मौका देखकर अज्ञात चोरों ने मकान में घुस गए और कमरे में रखी अलमारियों और पेटियों के ताले तोड़ कर उसमे रखी सोने की रामनामी मंदलीया, बोर , बजंती , और चांदी की कतरिया कड़ा , कारंगती सहित विभिन्न आभूषण के साथ नगदी चुराकर ले गए , चोरी का तब पता चला जब शंभू पानी छिड़कर नीचे उतारा और कमरे में बिखरे समान और अलमारियों के ताले टूटे हुए देखकर दंग रह गया , चोरी की सूचना मांडल थाने में दी गई , कस्बे को पुलिस प्रशासन द्वारा सी सी केमरो की नजर में कैद करने की भी तैयारिया चल रही हे जिस मकान को चोरी ने निशाना बनाया उस मकान के बाहर ही केमरे लगे हुए है लेकिन फिलहाल वो बंद पड़े हुए है 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी