नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही, स्टैंड के बजाय बाहर खुले में डाल रहे हैं कचरा, आमजन परेशान

 

 भीलवाड़ा हलचल। नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही का एक और मामला कुवाड़ा रोड़ पर देखने को मिल रहा है। यहां शहर से उठाया जाने वाला कचरा स्टैंड के बजाय खुले में डाला जा रहा है। यह कचरा दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
क्षेत्रीय लोगों ने हलचल को बताया कि गुलाब पेट्रोल पंप से आगे कुवाड़ा रोड़ पर नगर परिषद का कचरा स्टैंड है। सफाई कर्मचारी शहर से कचरा उठाकर यहां लाते हैं, लेकिन इस कचरे को स्टैंड के बजाय बाहर डाल देते हैं। इसके चलते यह कचरा दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिससे आस-पास के लोगों के साथ ही राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पंजीयन कार्यालय भी है, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा मोक्षधाम और कब्रिस्तान भी इसी क्षेत्र में होने से यहां आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यहां सफाई नहीं होने से यहां डाला जाने वाला कचरा धीरे-धीरे पहाड़ का रूप लेने लगा है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार