नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही, स्टैंड के बजाय बाहर खुले में डाल रहे हैं कचरा, आमजन परेशान

 

 भीलवाड़ा हलचल। नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही का एक और मामला कुवाड़ा रोड़ पर देखने को मिल रहा है। यहां शहर से उठाया जाने वाला कचरा स्टैंड के बजाय खुले में डाला जा रहा है। यह कचरा दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
क्षेत्रीय लोगों ने हलचल को बताया कि गुलाब पेट्रोल पंप से आगे कुवाड़ा रोड़ पर नगर परिषद का कचरा स्टैंड है। सफाई कर्मचारी शहर से कचरा उठाकर यहां लाते हैं, लेकिन इस कचरे को स्टैंड के बजाय बाहर डाल देते हैं। इसके चलते यह कचरा दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिससे आस-पास के लोगों के साथ ही राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पंजीयन कार्यालय भी है, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा मोक्षधाम और कब्रिस्तान भी इसी क्षेत्र में होने से यहां आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यहां सफाई नहीं होने से यहां डाला जाने वाला कचरा धीरे-धीरे पहाड़ का रूप लेने लगा है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी