यूडीएल प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन हुरड़ा में आयोजन हुआ,


गुलाबपुरा,सी पी जोशी तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यू डी एल प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में शुभारंभ किया गया। 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बीईईओ  मूलचंद रेगर,  विशिष्ठ अतिथि आरपी राम किशन कुमावत, आरपी देवेंद्र जोशी आसींद सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी हेमराज जाट व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में एमटी  पवन कुमार जोशी एवं हेमराज जाट ने प्रशिक्षण की निशक्तता के प्रकार भूमिका के बारे में जानकारी दी । बीईईओ मूलचंद रेगर  ने सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ना ,उनको विद्यालय के वातावरण में समायोजित करना और स्नेह से अध्यापन कार्य करवाना हमारा कर्तव्य है।  विशिष्ट अतिथि आरपी राम किशन कुमावत  ने शिक्षक बच्चों में संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारवान समाज का निर्माण करने की शिक्षा प्रदान करावे। विशिष्ट अतिथि आरपी देवेंद्र जोशी  ने यूडीएल के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने यूडीएल की जानकारी ,इसके महत्व, विकलांगता के प्रकार यूडीएल का सिद्धांत कक्षा कक्ष प्रबंधन में यूडीएल का अनुप्रयोग आदि के बारे में जानकारी दी, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में ब्लॉक हुरडा एवं आसींद से  54 संभागी भाग ले रहे हैं। आज का प्रतिवेदन अध्यापक पवन कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार