महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना कर मांगी सुहाग की लंबी उम्र व सुख समृद्धि की कामना

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के चावंडिया, ककरोलिया माफी, बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सालरिया आदि कई गांवों में शुक्रवार को गणगौर पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया | महिलाओं ने घरों में गणगौर माता की अर्चना करने के साथ महिलाओं ने लांगुरिया पूजा और ईसर पार्वती के गीत - भजन गाए | इस अवसर पर महिलाओं ने सज - धजकर नए वस्त्र पहनकर ईसर गणगौर की पूजा - अर्चना कर भगवान शिव - पार्वती की कथा सुनी | महिलाओं ने कंगन व सुहाग की चीजों का दान कर अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की |

मिठू कंवर, संजू सोमानी, नेहा श्रोत्रिय, खुशबू श्रोत्रिय ने बताया कि गणगौर का पर्व महिलाओं के लिए एक खास प्रकार का होता है, जिसमें महिलाएं श्रंगार कर सामूहिक रूप से शिव पार्वती की पूजा करती है | ऐसी पौराणिक मान्यता है कि गणगौर की पूजा हर विवाहित या अविवाहित लड़कियों को करनी चाहिए, महिलाएं सुहाग की सलामती और कन्याएं सुयोग्य वर पाने के लिए पूजन करती है | गणगौर पूजन में कन्याओं और महिलाएं अपने लिए अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं | इस दिन महिलाएं 16 गुणाओं से गणगौर माता का पूजन कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना कर घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करती है | 16 दिन से गणगौर पूजा कर रही बालिकाओं ने भी गणगौर की पूजा की ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत