पुलवामा शहीद के परिवारों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 

 भीलवाड़ा हलचल। मुख्यमंत्री आवास पर पुलवामा शहीद के परिवारों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व अर्धसैनिक बल कल्याण परिसंघ ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि पुलवामा अटैक में शहीद हुए शहीद आरक्षक जी डी रोहतास लांबा. 76 बटालियन सीआरपीएफ की पत्नी मंजू जाट शहीद मुख्य आरक्षक हेमराज मीणा 61  की पत्नी मधुबाला मीणा. शहीद आरक्षक जीतराम गुज्जर 92 की पत्नी सुंदरी देवी अपनी समस्याओं को लेकर राजस्थान के  मुख्यमंत्री से मुलाकात करने उनके आवास पर जा रही थी । इसी दौरान राजस्थान पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री  से मिलने से रोका और उनके साथ हाथापाई और मारपीट की गई । शहीद परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे वहा पर रोते बिलखते रहे । महिलाओं को घसीट कर जबरन गाड़ी में डाला गया, लेकिन राजस्थान पुलिस की यह बर्बरता पूर्ण कार्यवाही नहीं रुकी और उन्होंने शहीद वीरांगनाओं का खुलेआम अपमान किया।  जब यह घटना मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो इसने देश के प्रत्येक नागरिक की आत्माओं को झकझोर कर रख दिया। क्योंकि यह शहीदों की वीरांगनाओं के साथ देश में अपमान की प्रथम घटना है और यह किसी भी सरकार और प्रशासन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण के साथ-साथ शर्मनाक भी है । सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मीडिया के सामने  मुख्यमंत्री ने इन वीरांगनाओं को अपमानित करने के साथ-साथ दूसरे शहीद परिवार की वीरांगनाओं को इनके विरुद्ध में राजनीतिक इस्तेमाल किया जिससे संगठन पूरी तरह से आहत और दुखी हुआ है। संगठन ने इस घटना की घोर निंदा करता है और राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई पर खेद जताते हुए राज्यपाल से दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर दंडनीय कार्यवाही की मांग की है। राज्य सरकार के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की संगठन की ओर से मांग की गई है।  ज्ञापन देने वालों में संगठन के उपाध्यक्ष मनोज तेवतिया व किरण पाल आदि मौजूद रहे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत