फर्जी आदेश फर्जी व्यक्ति बन गया हमीरगढ़ नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी

 

    भीलवाड़ा( राजकुमार माली )स्वायत शासन विभाग के निलंबित कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी के स्थान पर अपना तबादला कनिष्ठ लेखाकार के पद पर हमीरगढ़ नगर पालिका में फर्जी आदेश जारी। कर फर्जी व्यक्ति के नाम से  कार्यभार भी संभाल लिया 1 महीने से ज्यादा समय तक काम भी किया।
सहायक कनिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने वाले सुरेश सिंह का तबादला नगरपालिका दातारामगढ़ से यहां होना दर्शाया गया था इस पर सुरेश सिंह के बारे में दातारामगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की तो पता लगा कि इस नाम का वहां कोई भी कर्मचारी पद स्थापित नहीं रहा है जब उसकी फोटो भेज कर जानकारी करनी चाहिए तो पता लगा कि यह व्यक्ति सुरेश सिंह नहीं बल्कि सवाई सिंह हैं और कनिष्ठ सहायक अजीतगढ़ में कार्यरत था लेकिन फर्जी स्थानांतरण आदेश के संबंध में उसे 23 फरवरी 2023 को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया हुआ है।

   


सवाई सिंह कथित सुरेश सिंह बनकर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए 24 फरवरी 2023 को नगर पालिका हमीरगढ़ में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया यह कार्यभार अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से सौंपा गया। 24 फरवरी से आज 31 मार्च तक सुरेश सिंह इस पद पर काम किया है उसके खिलाफ आज मुकदमा दर्ज होने के बाद लाखों रुपए के गबन के प्रयास की बात भी सामने आई।

इस पर आज अधिशासी अधिकारी ने एक पत्र स्वास्थ्य शासन विभाग के निर्देशक को लिखा है जिसमें सवाई सिंह के कूट रचित दस्तावेज से कार्यभार ग्रहण करने के बाद फर्जी हस्ताक्षर करने हवाला दिया गया है साथ ई व दस्तावेजो का हवाला दिया गया जिसके आधार पर उसने नगर पालिका में इतने दिनों तक कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर रहकर कार्य किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी