कांग्रेस नेता की कार फूंकी, परिवार को खत्म करने की साजिश की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

 

 भीलवाड़ा  (#BHILWARA HALCHAL NEWS)।। गाडरमाला इकाई कांग्रेस अध्यक्ष की घर के बाहर खड़ी कार आधी रात को अज्ञात लोगों ने फूंक दी। पीडि़त का कहना है कि किसी ने जान बुझकर कार में आग लगाकर उसके परिवार को खत्म करने की साजिश रची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
कारोई पुलिस के अनुसार, गाडरमाला निवासी शंकर सिंह पुत्र रामसिंह राठौड़ ने कारोई थाने में रिपोर्ट दी कि वह गाङरमाला इकाई का कांग्रेस अध्यक्ष है। 14 मार्च को उसे  कांग्रेस पार्टी ने पदोन्नत कर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी थी। इसी रात को ग्रामीणों ने सम्मान समरोह किया था। इसके बाद रात  11 बजे के लगभग वह घर जाकर सो गया था । इसके बाद रात करीब 2 बजे के लगभग  घर के बाहर खङी एलपीजी गैस चलित अल्टो कार को  किसी अज्ञात व्यक्ति ने  आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। राठौड़ ने रिपोर्ट में बताया कि  किसी ने जानबुझ कर उनकी गैस चलित कार में आग लगाई। उन्होंने आशंका जताई कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके परिवार को नष्ट करने के लिए साजिश रची और इसी के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने राठौड़ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर वारदातस्थल का निरीक्षण किया। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाये गये।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत