हमीरगढ़ नगर पालिका में 30 लाख रुपए के गबन का प्रयास,चेयरमैन ईओ के फर्जी हस्ताक्षर से चेक जारी , कथित कनिष्ठ लेखा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

 भीलवाड़ा (राजकुमार माली) जिले की हमीरगढ़ नगर पालिका में 30 लाख रुपये के चेक पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर जारी कर दिए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है इस संबंध में चेयरमैन ने आज हमीरगढ़ थाने में पालिका के कनिष्ठ लेखाकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिससे हड़कंप मचा है।

पालिका चेयरमैन रेखा परिहार द्वारा मिलकर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि कनिष्ठ लेखा अधिकारी पद पर सुरेश सिंह द्वारा 24 फरवरी को कार्यभार संभाला था लेकिन जानकारी करने पर अब पता लगा कि वह फर्जी स्थानांतरण पत्र से यह कार्य कर रहा था जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध लेगी और जानकारी की तो वह फर्जी निकला कार्य करने के दौरान कथित कनिष्ठ लेखाकार सुरेश सिंह ने नगरपालिका के नरेगा  फंड से 30 लाख रुपए से अधिक के चेक काट दिए गए इनमें से एक चेक कंप्यूटर कारोबारी भीलवाड़ा की रिद्धि श्री फॉर्म को 4 लाख 85000 रुपये कब जारी किया लेकिन हस्ताक्षर मेरठ नहीं करने से उसका भुगतान नहीं हुआ इस पर फर्मके महेश कुमार ने चेक की फोटो कॉपी नगर पालिका चेयरमैन को भुगतान के लिए भेजी जब चेयरमैन परिहार ने चेक  पर अपने साइन देखे तो चौक गई। चेक पर उनके और अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर ही फर्जी थे इसके बाद जांच पड़ताल की तो नगरपालिका की केसबुक की जांच की तो 8 मार्च 2023 को विभिन्न फर्मों को 29 लाख 96 हजार 335 रुपए के चेक विभिन्न फर्मों को दिए जाने की बात सामने आई है लेकिन नगर पालिका की चेक बुक व अन्य रिकॉर्ड पालिका में नहीं मिले। इस बारे में जब नगरपालिका की ओर से आईसीआईसी बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित सिंघल से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार सुरेश सिंह बार-बार भुगतान के लिए दबाव बना रहा था और किसी को नहीं बताने की बात भी कही गई।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा