कोरोना से इस साल की पहली मौत, चिकित्सा विभाग के उप नर्सिंग अधीक्षक की गई जान, मचा हड़कंप


 


  भीलवाडा(हलचल)। कोरोना से इस साल की पहली मौत शुक्रवार को हुई। कोरोना से दम तोडऩे वाले महेंद्र सिंह राठौड़ चिकित्सा विभाग में नर्सिंग उप अधीक्षक पद पर तैनात थे। कोरोना से मौत की खबर से न केवल चिकित्सा विभाग बल्कि आमजन में भी हड़कंप मच गया। 
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, शास्त्रीनगर निवासी महेंद्र सिंह राठौड़ की 15 मार्च की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां एक दिन बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना जांच के लिए राठौड़ के सैंपल लिये थे। अगले दिन आई जांच रिपोर्ट में राठौड़ कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, जो जिंदगी से लड़ रहे थे। शुक्रवार सुबह यह संघर्ष हारते हुये राठौड़ ने आखिरी सांस ली। वहीं दूसरी और चिकित्सा विभाग ने राठौड़ को बचाने के भरसक प्रयास किये थे, लेकिन ये प्रयास भी सफल नहीं हो पाये। उनके निधन से चिकित्सा महकमा ही नहीं, बल्कि शहर में शोक छा गया। साथ ही कोरोना से इस साल की इस पहली मौत से हड़कंप मचा हुआ है। 
बता दें कि बीते तीन दिन से कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते इन तीन दिनों में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें नवजात व मासूम बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इनमें ज्यादातर लोग सर्दी खांसी से पीडि़त पाए गए। कोरोना होने की आशंका पर उनकी सैम्पलिंग की गई थी। 
उधर, कोरोना के बढ़ते केसों के बावजूद शहर में लापरवाही बदस्तुर जारी है। अब तक लोगों ने न तो मास्क लगाना शुरु किया है और न ही वे भीड़ से दूरी बना रहे हैं। सेनेटाइजर का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है, जबकि चिकित्सक लगातार आमजन से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत