कोरोना से इस साल की पहली मौत, चिकित्सा विभाग के उप नर्सिंग अधीक्षक की गई जान, मचा हड़कंप


 


  भीलवाडा(हलचल)। कोरोना से इस साल की पहली मौत शुक्रवार को हुई। कोरोना से दम तोडऩे वाले महेंद्र सिंह राठौड़ चिकित्सा विभाग में नर्सिंग उप अधीक्षक पद पर तैनात थे। कोरोना से मौत की खबर से न केवल चिकित्सा विभाग बल्कि आमजन में भी हड़कंप मच गया। 
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, शास्त्रीनगर निवासी महेंद्र सिंह राठौड़ की 15 मार्च की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां एक दिन बाद चिकित्सा विभाग ने कोरोना जांच के लिए राठौड़ के सैंपल लिये थे। अगले दिन आई जांच रिपोर्ट में राठौड़ कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, जो जिंदगी से लड़ रहे थे। शुक्रवार सुबह यह संघर्ष हारते हुये राठौड़ ने आखिरी सांस ली। वहीं दूसरी और चिकित्सा विभाग ने राठौड़ को बचाने के भरसक प्रयास किये थे, लेकिन ये प्रयास भी सफल नहीं हो पाये। उनके निधन से चिकित्सा महकमा ही नहीं, बल्कि शहर में शोक छा गया। साथ ही कोरोना से इस साल की इस पहली मौत से हड़कंप मचा हुआ है। 
बता दें कि बीते तीन दिन से कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते इन तीन दिनों में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें नवजात व मासूम बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इनमें ज्यादातर लोग सर्दी खांसी से पीडि़त पाए गए। कोरोना होने की आशंका पर उनकी सैम्पलिंग की गई थी। 
उधर, कोरोना के बढ़ते केसों के बावजूद शहर में लापरवाही बदस्तुर जारी है। अब तक लोगों ने न तो मास्क लगाना शुरु किया है और न ही वे भीड़ से दूरी बना रहे हैं। सेनेटाइजर का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है, जबकि चिकित्सक लगातार आमजन से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना