गणेश मंदिर से दो दानपात्र ले उड़े चोर, सीसी टीवी में कैद, आठ मिनिट में दिया वारदात को अंजाम

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। एक के बाद एक बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसी ही एक और वारदात शहर के गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में हुई, जहां से चोर दो दानपात्र चुरा ले गये। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। मात्र आठ मिनिट में चोर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। 
जानकारी के अनुसार, गांधीनगर स्थित गेणश मंदिर में 23 मार्च की रात चोरों ने प्रवेश किया। चोर यहां से दो दानपात्र चुरा ले गये। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। कैमरा रिकॉर्डिंग के अनुसार, वारदात अल सुबह 3 बजकर 6 मिनिट से 3 बजकर 14 मिनिट के बीच हुई। बताया गया है कि चोर, पड़ौस के मकान की छत से होकर मंदिर में घुसे और दोनों दानपात्र ले गये। ये दानपात्र बाद में पड़ौस के मकान की छत पर टूटे हुये मिले, इनमें रखी नकदी गायब थी। इस वारदात को लेकर श्री सिद्ध गणेश मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, गांधीनगर के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों दानपात्र बंद थे, जिससे चोरी गई राशि का खुलासा नहीं किया जा सकता।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा